मीडिया ने युवाओं को अपनी अवाज बुलंद करने के लिए अपने विचारों को सरकार और लोगों तक पहुंचाने के लिए एक आसान और अच्छा माध्यम चुना है। इसी माध्यम का इस्तेमाल कर देश के युवाओं ने एकजुट होकर सरकार पर दबाव बनाया तब जाकर सरकार ने SSC ने रिजल्ट जारी करने की तिथि घोषित कर दी है ।छात्रों का आन्दोलन पूरे देश में चला और आखिरकार यह आंदोलन रंग लाया । बता दें ट्विटर पर देश भर के लगभग 35 लाख से ज्यादा छात्र स्पीक अप मुहिम से जुडेे और एसएससी और रेलवे की परीक्षा से जुडे स्टूडेंटस को ट्रेंड करवा दिया।#speakupforsscrailwaystudent ट्रेंड में छाया रहा । इस ट्रेंड के जरिए एससएसी , सीजीएल 2018 के छात्रों के अलावा आरआरबी,एनटीपीसी केेउम्मीदवारों ने भी अपनी मांगे रखी।
कब आएंगे परीक्षा के रिजल्ट
एससएससी ने सीजीएल 2018 का रिजल्ट 4 अक्टूबर , एमटीएस 2019 का रिजल्ट 31 अक्टूबर और जूनियर इंजीनियर का रिजल्ट 21 सितंबर 2020 को जारी करने की घोषणा की है। पर यह सारी तारीखे भी संभावित ही है, इसलिए अभी यह मुहिम चल ही रहा है।
रेलवे की ओर से नहीं आया बयान
छात्रों को परीक्षा से जुड़ी एक सफलता तो मिली है पर रेलवे की ओर से अब तक कोइ भी नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। रेलवे बोर्ड की ओर से 35 हजार पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी। दो साल हो गए पर अभी तक परीक्षा नहीं हो पायी है। दरअसल इस परीक्षा के लिए डेढ़ करोड छात्रों ने आवेदन किया हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि इन छात्रों सेे पांच पांच सौ रुपये आवेदन के लिए दिए है। अभी तक न ही पैसे वापस हुए है और न ही परीक्षा हुई है।