सुप्रीम कोर्ट ने दूरसंचार कंपनियों को AGR चुकाने के मामले में राहत दी है। शीर्ष न्यायलय ने वोडाफोन ,आईडिया ,भारती एयरटेल और टाटा टेलीसर्विसेज जैसी कंपनियों को दूरसंचार विभाग को Adjusted Gross Revenue से सम्बंधित बकाया चुकाना के लिए 10 साल समय दिया है। दूरसंचार कंपनियों को बकाया चुकाने के यह समय कुछ शर्तो के साथ दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इसके दूरसंचार कंपनियों को AGR का 10 परसेंट का बकाया 31 मार्च 2021 तक चुकाने का निर्देश दिया है।