कोरोना कि वैक्सीन आते ही देश में एक अभियान के तहत लोगों का टीकाकरण किया जायेगा। इसी अभियान की गई तैयारियों को परखने के लिए शनिवार को पूरे देश में मॉकड्रिल किया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पूरे देश में 116 जिलों में 259 जगहों पर मॉकड्रिल किया जा रहा है। इस क्रम में पटना के तीन स्वास्थ्य केंद्र पर मॉकड्रिल किया गया।
इधर राजधानी पटना के शास्त्रीनगर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 25 लोगों पर कोरोना की वैक्सीन का ड्राई रन किया गया। कोरोना की वैक्सीन के ड्राई रन के दौरान डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों मौजूद रहे। मॉकड्रिल में शामिल 25 लोगों को आधे घंटे तक निगरानी में रखा गया ताकि यह देखा जा सके कि उनके शरीर पर वैक्सीन से किस तरह का प्रभाव पड़ रहा है। इस दौरान कोरोना वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया गया।