कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर ग्रुप सी, डी के पदों पर भर्ती के लिए 10 अक्टूबर 2020 यानी की आज से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए SSC ने अपने आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी कर सूचित किया है।
इन पदों पर 4 नवंबर 2020 तक आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 06 नवंबर 2020 है और आफलाइन भुगतान की अंतिम तारीख 10 नवंबर 2020 है। हालांकि एसएससी रिक्त पदों की संख्या बाद में जारी करेगा।
योग्यता
अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से कम से कम 12वीं पास या उसके समकक्ष की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु ग्रेड डी के लिए 27 वर्ष इसके अलावा अधिकतम आयु ग्रेड सी के लिए 30 वर्ष होनी चाहिए। वहीं इसके अतिरिक्त आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया –
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रुप सी, डी के पदों को भरने के लिए कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट और स्किल टेस्ट होगा। इन दोनों टेस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा 200 अंकों की होगी जिसमें 200 बहुविकल्पीय प्रश्नों के जवाब देने होंगे। प्रश्नपत्र सामान्य ज्ञान और रीजनिंग, सामान्य जागरूकता और अग्रेजी भाषा रूप में तीन हिस्सों में होगा।
आवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस — 100 रूपये
एससी / एसटी वर्ग — निशुल्क
सभी श्रेणी की महिलाओं के लिए — निशुल्क
सीबीटी परीक्षा तिथि
29-31 मार्च 2021