बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड COMFED सुधा मिल्क ने विभिन्न असिस्टेंट के पदों पर आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2020 है।
पद का नाम और संख्या
खाता सहायक/ अकाउंट असिस्टेंट — 39
विपणन सहायक/ मार्केटिंग असिस्टेंट — 31
खरीद सहायक/ प्रोक्योरमेंट असिस्टेंट — 72
योग्यता
1.खाता सहायक/ अकाउंट असिस्टेंट के पदों के लिए उम्मीदवार के पास 2 साल के अनुभव के साथ B.Com में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
2.विपणन सहायक/ मार्केटिंग असिस्टेंट के पदों के लिए मार्केटिंग में फ्लेयर के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
3.खरीद सहायक/ प्रोक्योरमेंट असिस्टेंट के पदों के लिए 2 साल के अनुभव के साथ विज्ञान / कला / वाणिज्य किसी भी स्ट्रीम से में स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। वहीं इन पदों पर आवेदन करने के लिए महिलाओं की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
नियमानुसार आयु में छूट अतिरिक्त।
आवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी वर्ग — 700 रूपये
एससी / एसटी वर्ग — 350 रूपये