मोदी का हराना ही एकमात्र लक्ष्य – राहुल गांधी
पटना। लगभग हर चुनाव में ईवीएम को लेकर की जाने वाली शिकायत एक बार से बाहर निकल आई है। बिहार चुनाव के दौरान सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी राज में ईवीएम नहीं, बल्कि एमवीएम (मोदी वोटिंग मशीन) का राज चलता रहा है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। सभा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को हराना ही उनका लक्ष्य है, जब तक वह उन्हें हराएंगे नहीं, तब तक चुप नहीं बैठेंगे।
अररिया और बिहारीगंज की सभा को संबोधित करने पहुंचे राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वह अपनी हर सभा में मुझे गालियां देते हैं। लेकिन मैंने कभी उन्हें गाली नहीं दी। मैं उनके साथ हमेशा प्रेम के साथ पेश आया। राहुल गांधी ने बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा कि वह राज्य के युवाओं के रोजगार के लिए काम करेगी। बिहार में फुड प्रोसेसिंग यूनिट शुरू किया जाएगा। साथ ही किसानों के लिए फसलों की सही रेट दिलाने की बात उन्होंने कही।