पटना: भाकपा माले ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 19 सीटों पर खडे होने वाले अपने उम्मीदवारों की सूची को सोमवा को जारी कर दिया। सूची के अनुसार पार्टी ने तरारी से सुदामा प्रसाद, अगिआंव (सु.) से मनोज मंजिल, आरा से कमरुद्दीन अंसारी, डुमरांव से अजित कुमार सिंह, दरौली से सत्यदेव राम, जीरादेई से अमरजीत कुशवाहा, दरौंदा से अमरनाथ यादव, बलरामपुर से महबूब आलम, पालीगंज से संदीप सौरभ, फुलवारीशरीफ (सु.) से गोपाल रविदास, काराकाट से अरुण सिंह, अरवल से महानंद प्रसाद, घोसी से रामबलि सिंह यादव, सिकटा से वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, भोरे (सु.) से जितेंद्र पासवान, वारिसनगर से फूलबाबू सिंह, कल्याणपुर (सु.) से रणजीत राम, औराई से आफताब आलम तथा दीघा से शशि यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।