पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची को जारी कर दिया है। सूची में पहले नंबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम है, जबकि दूसरे नंबर पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा व तीसरे नंबर पर राजनाथ सिंह का नाम है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का नाम चौथे नंबर पर है। सूची में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का भी नाम है।