बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट 2021 की परीक्षा के तारीखों में बदलाव किया है। अब इंटर परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी के बीच होगी जबकि बिहार बोर्ड के अन्तर की परीक्षा पहले यह 2 फरवरी से 13 फरवरी तक होनी थी। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार अपरिहार्य कारणों से वार्षिक परीक्षा के तीनों संकाय की परीक्षा तिथि में परिवर्तन किया गया है। पहले दिन भौतिकी विषय की परीक्षा ली जायेगी। हर दिन प्रथम पाली में परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 12.45 बजे तक ली जायेगी। दूसरी पाली 1.45 बजे से पांच बजे तक ली जायेगी।
9 जनवरी से शुरू होगी Practical examination
बोर्ड ने सैद्धांतिक परीक्षा के साथ प्रायोगिक परीक्षा की तिथि भी घोषित की है। प्रायोगिक परीक्षा नौ से 18 जनवरी तक चलेगी। इसकी जानकारी सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भेज दी गयी है। बोर्ड की मानें तो नौ से 18 जनवरी 2021 के बीच तमाम स्कूलों को प्रायोगिक परीक्षा आयोजित करनी है।