बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट 2021 की सेंटअप परीक्षा यानी की प्री बोर्ड की तिथि जारी कर दी है। ये परीक्षाएं 14 से 21 अक्टूबर को ली जाएंगी, जो दो पाली में आयोजित की जाएगी। जो छात्र सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, वही इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 में शामिल होंगे।
क्या होगा पैटर्न
सेंटअप परीक्षा में प्रश्न पत्र का पैटर्न पूरी तरह से वार्षिक परीक्षा की तरह रहेगा। इससे छात्रों को प्रश्नों के पैटर्न की भी जानकारी मिल जायेगी।
दो पाली में होगी परीक्षा
प्रथम पाली सुबह 9.30 से 12.45 और दूसरी पाली 1.45 से पांच बजे तक आयोजित की जायेगी।
सोशल डिस्टेंसिंग का भी करना होगा पालन
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का निर्देश दिया है। परीक्षा से पहले कक्षा को सेनेटाइज किया जाना है। मास्क लगा कर ही छात्र को परीक्षा में शामिल होने दिया जाएगा।