पटना: इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 1 सितम्बर से वर्चुअल रैली को संबोधित करने वाले थे, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के कारण इसे अगले 3 दिनों के लिए टाल दिया गया है. नई तारिखों की घोषणा जल्द किए जाने की संभावना है.
आपको बताते चले की कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और बिहार विधानसभा चुनाव प्रभारी अजय कपूर ने कहा था कि कांग्रेस पूरे राज्य में 100 वर्चुअल महासम्मेलन आयोजित करेगी. जिसकी शुरुआत राहुल गाँधी अपने भाषण से करेंगे। इस दौरान वो बिहार के पांच लाख लोगों को वर्चुअल रूप से सम्बोधित करेंगे। अगर उन्होंने बतया की इस महासम्मेलन का नाम बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन रखा गया है।
इस बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन की शुरुआत बेतिया से होने वाली है। महासम्मेलन को संबोधित करने वाले नेताओं का जिक्र करते हुए अजय कपूर ने बताया था कि दिल्ली से दो नेता, 5 राज्य स्तरीय और जिला से 10 नेता रैली को संबोधित करने वाले थे.