पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पूरे जोर शोर से अपनी तैयारी में लगे जनाधिकार पार्टी प्रमुख पप्पू यादव को झटका लगा है। उनके द्वारा बनाये गये पीडीए गठबंधन में शामिल इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने खुद को इस गठबंधन से अलग कर लिया है।
प्राप्त खबर के अनुसार लीग के महासचिव मुख्तार अंसारी ने बताया कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम व सीटों पर सहमति न बने के कारण उनकी लगी पीडीए गठबंधन से अलग हो रही है। ज्ञात हो कि सूबे में विधानसभा चुनाव के पहले कई गठबंधन बने में हैं, जिनमें पप्पू यादव का भी गठबंधन है।
अंसारी ने बताया कि पप्पू यादव ने पीडीए गठबंधन तो बना लिया लेकिन उनकी लीग द्वारा मांगी गयी मांगों पर गौर नहीं किया। सीट शेयरिंग के मसले पर भी पीडीए व लीग में समन्वय नहीं हो पाया। इसके अलावा अन्य कई मसले थे जिन पर बात नहीं बन पायी, इसलिए इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने खुद को पीडीए गठबंधन से अलग होने का फैसला लिया है।