जितेन्द्र उपाध्याय
मोतिहारी। सेंट्रल बैंक मोतिहारी के क्षेत्रीय कार्यालय में लगी भयंकर आग लगने का घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि इसी बिल्डिंग में इनकम टैक्स विभाग का कार्यालय भी है। घटना के बाद से ही इलाके में अफरा तफरी मच गया है। दमकल गाड़ियों के साथ स्थानीय लोग आग बुझाने का प्रयास में जुटे हैं।
शहर में देर शाम हड़कंप मच गया, जब सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में भयंकर आग लग गई। घटना के बाद वहां भगदड़ जैसी स्थिति नजर आने लगी। स्थानीय लोगों ने दमकल को घटना की सूचना दी। जिसके बाद आग बुुझाने का प्रयास शुरु किया गया। आग इतनी भयंकर है कि दो दमकल गाड़ियां एक घंटे से आग बुझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन इस पर काबू नहीं पाया जा सका है।