झारखंड: रांची जिले के बेडो प्रखंड कार्यालय के तीन दरवाजों पर बुधवार को अज्ञात अपराधियों ने ताला लगाकर पोस्टर चिपका दिया। पोस्टर में अपराधियों ने धमकी देते हुए लिखा है ताला खुलेगा बीडीओ, सीओ मरेगा। ताला करने वाला अकाश उराँव, ग्राम नारी, पोस्ट टिकरा टोली, थाना ईटकी। बाद में बीडीओ विजय कुमार सोनी की खबर पर पुलिस ने ताला तोड़ कर पोस्टर को हटाया।