तेजस्वी ने पीएम मोदी से पूछा – क्यों होता है हर घर से पलायन
पटना। पीएम मोदी की छपरा सभा में बिहार में डबल इंजन वाली सरकार बनाने की बात पर महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से पूछा है कि बिहार में डबल इंजन सरकार विकास कर रही थी तो बिहार की बेरोजगारी दल 46.6 फीसदी क्यों है।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने यह नहीं बताया कि ड़बल इंजन सरकार के चलते बिहार की बेरोजगारी दर 46.6% क्यों है? बिहार के हर दूसरे घर से पलायन क्यों होता है? NCRB के आँकड़ो में बिहार अपराध में अव्वल क्यों है? नीति आयोग के अनुसार शिक्षा स्वास्थ्य क्षेत्रों में बिहार फिसड्डी क्यों है?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 1, 2020
बिहार के हर दूसरे घर से काम के लिए लिए पलायन क्यों होता है। NCRB के आँकड़ो में बिहार अपराध में अव्वल क्यों है? नीति आयोग के अनुसार शिक्षा स्वास्थ्य क्षेत्रों में बिहार फिसड्डी क्यों है? तेजस्वी के यह सवाल पीएम मोदी के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने बिहार में जंगलराज या विकास में किसी एक को चुनने की बात कही थी।