दुमका: झारखंड के दुमका विधानसभा उपचुनाव के लिए डॉ लुइस मरांडी ने मंगलवार को अपना पर्चा दाखिल किया। लुइस ने बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन किया। उन्होंने अपना नामांकन निर्वाची पदाधिकारी महेश्वर महतो को सौंपा।
ज्ञात हो कि इस प्रतिष्ठा वाली सीट पर सूबे के सीएम हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन झामुमो उम्मीदवार के रूप में सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। पर्चा दाखिल करने के बाद मरांडी ने बीजेपी की जीत होने का दावा किया। ज्ञात हो कि इस विधानसभा सीट के लिए तीन नवंबर को मतदान होगा।