राज मोहन सिंह
मुजफ्फरपुर। विवादों से नजदीक का रिश्ता रखनेवाले बॉलीवुड के भाईजान के लिए राहत वाली खबर है। सुशांत सिंह केस के मामले में सलमान खान को फिलहाल मुजफ्फरपुर कोर्ट में पेश नहीं होना पड़ेगा। जबकि उनके साथ केस में नामित दूसरे निर्माताओं को कोर्ट में हाजिरी लगाने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
21 अक्टूबर को होना होगा अदालत में पेश
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह मामले के आत्महत्या को लेकर मुजफ्फरपुर के जिला एवं सत्र न्यायालय में आठ फिल्मी हस्तियों के खिलाफ दायर परिवाद से जुड़े मामले की सुनवाई हुई। जिसमे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आज करण जौहर,आदित्य चोपड़ा,साजिद नाडियडवाला, भूषण कुमार, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली एवं दिनेश विजयन के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए उन्हें 21 नवंबर को अदालत में हाजिर होने का आदेश जारी किया है।
सलमान खान का नाम नहीं
कोर्ट से जारी नोटिस में सलमान खान का नाम नहीं है। बताया गया कि इसी मामले में सलमान खान के वकील साकेत तिवारी उनकी ओर से कोर्ट में उपस्थित हो चुके हैं। इसलिए अदालत ने इस मामले सलमान खान को राहत देते हुए उनके खिलाफ नोटिस जारी नहीं किया है।