पटना: टिकट बंटवारे से नाराज चल रहे पूर्व मंत्री रामजतन सिन्हा ने शुक्रवार को जदयू से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ जदयू कार्यालय में सामूहिक इस्तीफा दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जदयू की स्तिथि और खराब होगी।
ज्ञात हो कि टिकट बंटवारे से नाराज चल रहे रामजतन सिन्हा ने कुछ दिन पूर्व ही सोशल मीडिया के माध्यम से अपने विचारों को व्यक्त किया था और सामूहिक इस्तीफा देने की बात कही थी।