जितेद्र उपाध्याय
मोतिहारी। जिले से एक लूट की घटना सामने आई है। यहां एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट से अपराधियों ने 1.40 लाख नगद और बाइक छीन ली। घटना के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरु कर दी है।
मामले में बताया गया कि घटना पकड़ीदयाल के चैता पुल के पास यह घटना हुई। पीड़ित के अनुसार वह एलएनटी माइक्रो फाइनेंस के लिए काम करता है। शुक्रवार को रामबन गांव से पैसों का कलेक्शन कर लौट रहा था। इसी दौरान पकड़ीदयाल के पास कुछ अपराधियों ने घेर लिया।और पैसे सहित बाइक और मोबाइल छीन कर फरार हो गए। मामले में पीड़ित की शिकायत पर स्थानीय डीएसपी ने अपनी जांच शुरु कर दी है।