पटनाय़ जेम्स बांड सीरीज की फिल्मों की बात करें तो एक खास चेहरा सबसे पहले दिमाग में आता है, वह चेहरा जो इस काल्पनिक किरदार के साथ इस कदर जमा कि पूरी जिंदगी वह इससे बाहर नहीं निकल पाया। यह चेहरा था अभिनेता शॉन कॉनरी का। जिनका 90 साल की उम्र में बीते शनिवार को निधन हो गया। उनके निधन पर हॉलीवुड के साथ भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने श्रद्धाजंलि दी है।
1962 में पहली बार डॉक्टर नो से जेम्स बांड सीरीज की शुरुआत हुई थी। जिसमें शॉन को जेम्स बांड बनने का मौका मिला। इस किरदार में उन्हें इतना पसंद किया गया कि उन्होंने सात फिल्मों में जेम्स बांड बनने का मौका मिल गया। अब तक किसी अभिनेता ने इतनी बार जेम्स बांड का किरदार नहीं निभाया है। उनकी रिवॉल्वर पकड़ने का स्टाइल आइकॉन बन गया, जिसे आगे सभी एक्टरों ने अपनाया। अंतिम बार शॉन ने 1971 में डायमंडस आर फॉरएवर में जेम्स बांड का किरदार निभाया।
बांड के किरदार में सबसे फेवरेट
58 साल में बांड सीरीज की 25 फिल्में बन चुकी है, जिसमें 12 अभिनेता बांड को पर्दे पर जीवंत कर चुके हैं, लेकिन शॉन कॉनरी जैसा जादू किसी ने नहीं दिखाया। एक सर्वे में भी यह बात सामने आ चुकी है। जिसमें 44 फीसदी लोगों ने जेम्स बांड के लिए शॉन को अपनी पहली पसंद बताया है।