वैशाली: पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का गांव पानी में डूब गया है। प्राप्त खबर के अनुसार कुशवाहा के गांव जावज में बाया नदी पर बना डायनी बांध शुक्रवार को टूट गया। बांध टूटने के बाद गांव में तेजी से पानी प्रवेश कर रहा है। बता दें कि यह गांव महनार थाना क्षेत्र में पडता है। बांध के टूटन के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।