पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को महागठबंधन ने अपनी उलझी हुई गांठों को सुलझा लेने का दावा किया। शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष सह राजद नेता तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के तहत चुनाव लडने वाले दलों के सीटों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग के तहत सीपीआइ माले 19, सीपीएम चार, सीपीआइ छह, कांग्रेस 70 व राजद 144 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को खडा करेगा। उन्होंने कहा कि इन 144 सीटों में से ही वीआइपी पार्टी व जेएमएम को सीटें दी जायेंगी।
हालांकि तेजस्वी यादव के सीट शेयरिंग की घोषणा करने के साथ ही वीआइपी पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी ने महागठबंधन को छोडने की घोषणा कर दी। जिसके बाद उनकी पार्टी के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया।
मुकेश साहनी ने कहा कि हमें सम्मानजनक सीटें नहीं दी गयी। हमारे पीठ में खंजर घोंपा गया। हमें अंधेरे में रखा गया। शनिवार को बताया गया कि डिप्टी सीएम की घोषणा बाद में की जायेगी। मैंने गठबंधन को बचाने की पूरी कोशिश की। मुकेश साहनी ने कहा कि हमारा समाज इस धोखे को बर्दाश्त नहीं करेगा। पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद फैसला लूंगा।