सोशल मीडीया पर सुप्रीम कोर्ट की वकील सीमा समृद्धि कुशवाहा का विडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें यूपी पुलिस के साथ बक—झग करती नजर आ रही है। हाथरस केस को लेकर बिहार की बहु और यूपी की बेटी एडवोकेट सीमा समृद्धि कुशवाहा पीड़िता के गांव जा रही थी तब उन्हे प्रशासन ने रोेक दिया। इसी का विडियों सोशल मीडीया पर तेजी से वायरल हो रहा है औेर लोग इस विडियों पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। आपकोे बता दे वकील सीमा समृद्धि बिना किसी शुल्क केे हाथरस केस लड़ना चाहती है और दोषियों को सजा दिलाना चाहती है।
कौन है सीमा समृद्धि कुशवाहा :
2014 का र्निभया केस सीमा समृद्धि ही लड़ी थी और यह उनका पहला केस था। सात साल यह केस चला और सीमा नेे इस केस को जीत कर दिखाया। सीमा हाथरस केस बिना किसी फी के लड़ना चाहती है।सोेशल मीडीया पर विडियों के वायरल होनेे केे बाद सेे ही यूपी पुलिस प्रशासन और सरकार पर सवाल उठने लगे है। क्यों हाथरस केस को लेकर यूपी सरकार इस तरह का रवईया अपना रही है।