जीतेंद्र उपाध्याय, मोतिहारी
मोतिहारी: पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरेंगे। शुक्रवार को चकिया में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि वो पीपरा सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे।
पूर्व मंत्री ने कहा कि वह जदयू से चुनाव लडने की तैयारी में थे लेकिन उनको टिकट नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लडने का एलान किया। बता दे कि अवधेश प्रसाद कुशवाहा हरसिद्धि के रहने वाले हैं।