कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान की एक बार फिर किरकिरी हुई है। इस बार सरकार किरकरी किसी बाहरी कोर्ट ने नहीं बल्कि इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने किया है। कोर्ट ने कहा कि जाधव के लिए वकील नियुक्त करने का एक और मौका भारत को मिलना चाहिए। पाकिस्तान अभी तक इस केस को लेकर कई बार international court of justice (ICJ) के निर्देशों का पालन करने की दुहाई दे चुका है, लेकिन उसके सभी दावे गलत साबित हुए हैं। हाई कोर्ट ने केस की सुनवाई भी एक महीने के लिए टाल दी है।