जीतेंद्र उपाध्याय, मोतिहारी
मोतिहारी: एसपी नवीनचंद्र झा के निर्देश पर जिले में चलाये जा रहे अपराध मुक्त अभियान के तहत पुलिस ने शुक्रवार को पकडीदयाल के चर्चित पूर्व मुखिया छेदी सिंह की हत्या करने की साजिश में शामिल तीन अपराधियों को लोडेड पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। इन अपराधियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत मोतिहारी जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि मुखिया की हत्या करने की सुपारी राजनीतिक प्रतिद्वंदिता को देखते हुए दी गयी थी, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। गिरफ्तार अपराधियों ने पूछ ताछ के दौरान यह भी बताया की राजेश सहनी ने उन्हें पूर्व मुखिया छेदी की हत्या करने के लिए दो लाख रूपये की सुपारी दी थी।