IPL2020 के 56वें मैच में मंगलवार रात शारजाह में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को हराकर बाजी मारी। ‘करो या मरो’ के मुकाबले में मजबूत मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से मात दी। पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर मात्र 149 रन ही बना पाई। सनराइजर्स हैदराबाद ने 17.1 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 151/0 रन बनाए और जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। इस शानदार जीत के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद ने प्ले ऑफ में धमाकेदार एंट्री की। मौजूदा IPL के आखिरी लीग मैच के इस नतीजे के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का अभियान खत्म हो गया।
लगातार पांचवीं बार PLAYOFF में पहुंचा SRH
SRH के अलावा CSK और MI ही वो टीमें हैं जिन्होंने लगातार पांच बार से अधिक नॉकआउट स्टेज या फिर PLAYOFF में जगह बनाई है। IPL के इतिहास की सबसे कामयाब टीमों में से एक CSK 2008 में IPL का पहला सीजन शुरू होने से लेकर 2015 तक लगातार 8 बार नॉकआउट या फिर PLAYOFF खेलने में कामयाब रही है। हालांकि इस साल पहली बार CSK की टीम आईपीएल प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई।
सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर प्लेऑफ में 6 नवंबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के साथ होगी। इस मैच की विजेता टीम को पहला मैच हारने वाली टीम के साथ 8 नवंबर को मैच खेलना होगा।