जमुई: जिले की पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए करीब 40 किलो विस्फोटक बरामद किया है। विस्फोटक को मणिकथान जंगल से बरामद किया गया। मिली जानकारी के अनुसार यह विस्फोट भाकपा माओवादी का है। इसे सर्च अभियान के तहत बरामद किया गया।
बताया जा रहा है कि विस्फोटक को किसी बडी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्र किया गया था। पूरे मामले की जांच जारी है।