पटना: जदयू ने कडा कदम उठाते हुए वर्तमान विधायक रवि ज्योति कुमार, अलौली के पूर्व विधायक रामचंद्र सदा, कुटुम्बा के पूर्व विधायक ललन भूइंया व कैमूर के जदयू के जिला संगठन प्रभारी राजीव रंजन कुमार को पार्टी से निकाल दिया है। इन सभी पर पार्टी लाइन के अलग काम करने का आरोप है। पार्टी ने इन नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से बाहर निकाला है।
पार्टी के प्रदेश महासचिव नवीन कुमार आर्य ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निलंबन की कार्रवाई पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने की। ज्ञात हो कि जदयू इससे पहले भी पार्टी लाइन के विरूद्ध जाकर चुनाव लड रहे 15 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा चुकी है।