पटना। बिहार चुनाव के अंतिम चरण के लिए आज वोटिंग की जा रही है। सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों में वोटरों की कतार लगनी शुरु हो गई। कोरोना महामारी के बीच हो रहे चुनाव को लेकर मतदाताओं में भी उत्साह नजर आया। जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे तक 11 फीसदी वोटिंग की जा चुकी है।
बता दें कि तीसरे चरण के चुनाव में मिथिलांचल क्षेत्र सहित 15 जिलों के 78 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। इन चुनाव में कई दिग्गज नेताओं का भाग्य भी दांव पर लगा है। जहां महागठबंधन तेजस्वी यादव के नेतृत्व 15 साल बाद सत्ता में वापसी की तैयारी कर रही है। वहीं नीतीश कुमार अपने आखिरी चुनाव को जीत के साथ खत्म करना चाहते हैं। अब इंतजार इस बात का होगा कि जनता ने किसे सरकार बनाने का मौका दिया है। जिस पर फैसला 10 नवंबर को होगा।