रांची: हेमंत सोरेन सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का 73 साल की उम्र में शनिवार को निधन हो गया। मंत्री अंसारी का निधन रांची के मेदांता अस्पताल में हुआ। प्राप्त खबर के अनुसार हाजी अंसारी का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार को ही उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। सूत्रों की माने तो निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद भी उनको सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी।