पटना: मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अर्लट जारी किया है। विभाग ने बिहार, झारखंड, बंगाल, ओडिस व छत्तीसगढ़ को लेकर अलर्ट जारी किया है। अलर्ट में अगले चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है। बिहार में छह और सात अक्टूबर को बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है जबकि झारखंड में चार अक्टूबर से छह अक्टूबर तक बारिश का अलर्ट किया गया है।