बॉलीवुड की क्वींन कही जाने वाली कंगना रनौत हर मंच पर खुल कर अपनी बात रखती हैं। बेबाक होकर बोलती है। सुशांत केेस पर भी कंगना ने नेपाोेटिज्म और फेेवरेेटिज्म का मुद्दा उठाया। ड्रग मामले पर भी कंगना ने अपनी बात रखी। अब इसी की वजह से कंगना पर FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
क्या है मामला
बांद्रा पुलिस स्टेशन ने कंगना के खिलाफ संज्ञान लेने से मना कर दिया। इसके बाद मुन्ना वराली और कास्टिंग डायरेक्टर साहिल अशरफ सैयद ने याचिका दायर की है। मुंबई के बांद्रा कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ एक मामले में FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
क्या है दायर याचिका में
मुन्ना वराली और कास्टिंग डायरेक्टर साहिल अशरफ सैयद ने याचिका दायर की है। इस दायर याचिका पर कोर्ट के आदेश में कहा गया है कि कंगना रनौत लगातार बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। सोशल मीडिया से लेकर टीवी तक, वह बॉलीवुड के खिलाफ बोल रही हैं।
कंगना पर लगे हैं यह भी आरोप
याचिका में आरोप लगाया गया है कि कंगना रनौत ने बॉलीवुड में हिंदू और मुस्लिम कलाकारों के बीच दूरियां बढ़ाने की कोशिश की है। साथ ही यह भी कहा गया है कि वह लगातार आपत्तिजनक ट्वीट कर रही हैं। जिससे न केवल धार्मिक भावनाएं आहत हुई बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में कई लोग इससे आहत भी हुए है।