वर्ल्ड नंबर 1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराकर राफेल नडाल ने अपने कैरियर 20वा ग्रैंड स्लैम जीत लिया है। लाल बजरी के बादशाह कहे जाने वाले राफेल नडाल ने 13वीं बार रोलां गैरो का खिताब जीता है। इस खिताबी जीत के साथ ही नडाल ने रोजर फेडरर के 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की बराबरी कर ली है।
2 घंटा 41 मिनटों तक चला खिताबी मुकाबला
खिताबी मुकाबले में नडाल ने सर्बियाई स्टार जोकोविच को 6-0, 6-2, और 7-5 के सीधे सेटों में मात दी। यह मुकाबला 2 घंटे 41 मिनटों तक चला। फ्रेंच ओपन में नडाल और जोकोविच आठ बार एक-दूसरे से भिड़े है, जिसमें सात बार नडाल ने बाजी मारी है। वही एक बार जोकोविच को जीत हाथ लगी है। ओवरऑल ग्रैंड स्लैम की बात करें तो दोनों के बीच यह 16वां मुकाबला था, नडाल ने 10वीं जीत हासिल कि।