रांची: झारखंड एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी प्रशांत तिवारी एवं प्रदेश अध्यक्ष हासमी के निर्देशानुसार टेक्निकल यूनिवर्सिटी की कमेटी गठित की गई। प्रदेश उपाध्यक्ष एवं टेक्निकल यूनिवर्सिटी के प्रभारी इंदरजीत सिंह ने कहा कि नए टीम को जिम्मेवारी दी गयी है। टेक्निकल यूनिवर्सिटी के छात्रों को परेशानी न हो इसके लिए अलग से टीम काम करेगी। आये दिनों यूनिवर्सिटी में छात्रों के मुद्दों को लेकर एनएसयूआई छात्रों के हक़ के लिए लड़ती आयी है।
अध्यक्ष प्रणव सिंह ने कहा कि प्रदेश आलाकमान द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिए जाएंगे, उसे ईमानदारी और मेहनत से पूरा किया जाएगा। कमेटी में प्रणव सिंह को अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि अमन यादव व हिमांशु मिश्रा उपाध्यक्ष, आकाश बाबा, मोहमद आमिर, प्रभात चंद्रा, दिनेश कुमार, शैनतानु कुमार को महासचिव तथा मोहम्मद दिलनवाज आलम, सुमित बड़ाइक, विजय आनंद, सनी कुमार को सचिव बनाया गया है।