प्रेम के बीच बाधा बन गया मजहब
लड़की के परिवार वालों को मंजूर नहीं था रिश्ता
ट्यूशन पढ़ाने के बहाने बुलाया और कर दी हत्या
नई दिल्ली। प्रेम संबंधों के बीच मजहब बाधा बन गया। जिसका नतीजा यह हुआ कि युवती के परिवार वालों ने दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखनेवाले युवक को पीटकर मार डाला। मामला नई दिल्ली के आदर्श नगर इलाके का है। जो अब सिर्फ नाम के लिए ही आदर्श रह गया। मरनेवाले युवक की पहचान राहुल के रूप में की गई है। वह आदर्श नगर के मूलचंद कॉलोनी में परिवार के साथ रहता था।
लड़के की हत्या का आरोप लड़की के भाई और परिवार वालों पर है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि राहुल की एक लड़की से दोस्ती थी, लेकिन लड़की का परिवार राहुल को पसंद नहीं करता था क्योंकि वो दूसरे धर्म से था। तभी लड़की के परिवार वालों ने राहुल की हत्या की साजिश को रच रहे थे. परिजनों ने बताया कि लड़की के घरवालों ने राहुल को बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के बहाने फोन कर घर बुलाया और जैसे ही घर से कुछ दूरी पर पहुंचा तो घात लगाए आरोपियों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। . मामले में पुलिस ने अब तक 3 नाबालिग समेत कुल 5 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों की पहचान मनवार हुसैन और मोहम्मद राज हसन के रूप में हुई है। इसके अलावा तीन आरोपी नाबलिग हैं।