राज मोहन सिंह
मुजफ्फरपुर : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का आज से शुरू हो गया जिसको लेकर समाहरणालय परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है साथ ही गेट पर सुरक्षाबलों की भारी तैनाती है लेकिन इसके बाद नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मेन गेट से एक गाड़ी जिस पर एक प्रत्याशी का बैनर लगा हुआ था वह परिसर के अंदर घुस जाती है और उसके अंदर से कई लोग भी उतरते हैं लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना रहता है हालांकि गाड़ी कुछ ही देर के बाद मीडिया को देखकर वापस भाग जाती है और मीडिया के द्वारा वरीय अधिकारियों को संज्ञान देने के बाद एसडीओ कुंदन कुमार मौके पर पहुंचते है और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी से पूरे मामले को लेकर जानकारी लेते हैं उसके बाद उन्होंने कहा कि बिना परमिशन के अंदर आने को लेकर और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का भी मामला गाड़ी पर दर्ज किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी