मुंबई। बिग बॉस विजेता रह चुकी शिल्पा शिंदे जल्द ही अपना ओटीटी डेब्यू करेंगी। शिल्पा आनेवाली वेब सीरीज पौराशपुर में रानी मीरावती के किरदार में नजर आएंगी। सीरीज में उनके साथ मिलिंद सोमन, अन्नू कपूर, शाहिर शेख और फ्लोरा सैनी भी अहम भूमिका में होंगे। आखिरी बार शिल्पा टीवी शो ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ (Gangs of Filmistan) में नजर आई थीं। लेकिन सुनील ग्रोवर से हुए विवाद के कारण उन्होंने शो बीच में छोड़ दी थी।
सीरीज जल्द ही अल्ट बालाजी और जी 5 पर स्ट्रीम होगी। सीरीज का एक प्रोमो अल्ट बालाजी ने पेश कर दिया है। जिसमें शिल्पा की एक झलक दिखाई गई है। अपने किरदार को लेकर शिल्पा ने बताया कि वह इससे बहुत खुश है। सीरीज में उनके किरदार के कई शेड्स देखने को मिलेंगे।