पटना के धनरूआ थाना के तहत महादेव स्थान में दो पक्षों के बीच लंबे वक्त से चल रहे जमीन विवाद को सुलझाने के लिए गुरुवार को पंचायत बुलाई गई थी। लेकिन पंचायत में बहस के दौरान एक पक्ष को इतना गुस्सा आया कि वो अपने घर गया और लोडेड पिस्टल लेकर आया और इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा जिसमें पति-पत्नी को गोली लग गई। दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल हुए 22 साल के शिशुपाल और 19 साल की उसकी पत्नी सुलेखा देवी को इलाज के लिए पीएमसीएच में एडमिट कराया गया है।
दरअसल जमीन के एक ही प्लॉट पर सुदर्शन यादव और रामानुज प्रसाद अपना-अपना दावा कर रहे थे। इन्ही दोनों के बीच के विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई गयी थी। जिसमे दोनों पक्ष के बीच बहस कके दौरान मार-पीट की नौबत आ गयी। इसके बाद सुदर्शन यादव का बेटा अपने घर गया और लोडेड पिस्टल लेकर आ गया। उसने रामानुज प्रसाद के बेटे और बहू को टारगेट कर गोली चलाई। एक गोली शिशुपाल के पेट में तो दूसरी गोली उसकी पत्नी सुलेखा के कमर के पास जा लगी।