पटना: पटनासिटी के बाईपास थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हरियाणा से मंगाई गई एक ट्रक विदेशी शराब करमलीचक इलाके से छापेमारी कर बरामद किया। मौके से पुलिस ने विदेशी शराब के साथ तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। इस छापेमारी में पुलिस ने दो पिकअप वैन और एक मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सुचना मिली की करमालीचक इलाके में सुबह में शराब की अनलोडिंग की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है। पुलिस सभी गिरफ्तार शराब तस्करों से पूछताछ कर इसमें शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। बतया जा रहा की शराब की इतनी बड़ी खेप का इस्तेमाल बिहार विधान सभा चुनाव था।