बिहार के सहरसा के चार विधानसभा क्षेत्रों में 7 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी सारी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर उच्च विद्यालय पहुंचे और NDA समर्थित प्रत्याशी VIP सुप्रीमो मुकेश साहनी के समर्थन में जनसभा को संबोधित की।
जनसभा संबोधित करते हुए उन्होंने RJD पर जमकर निशाना साधा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आतंकवाद जैसे मानेगा हम उसी भाषा में जबाब देकर देश की जनता को सुरक्षा करेंगे। ये संकल्प BJP और उनके सहयोगी दलों का है। जम्मू कश्मीर में अब भारत किसी राज्य में रहने वाले नागरिक जमीन ले सकते है। अब बिहार के सहरसा का कोई भी नागरिक जमीन ले सकता है, मकान बना सकता है। लेकिन कांग्रेस राज में यह संभव नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि मोदी जी ने कश्मीर के अंदर धारा-370 को समाप्त करके आतंकवाद को तो समाप्त किया ही बिहार के लोगों को भी अधिकार दे दिया कि अगर वो चाहे तो जम्मू कश्मीर के अंदर जमीन खरीद कर अपना मकान बनाकर रह सकते हैं।