प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश देंगे। इसकी जानकारी उन्होंने एक ट्वीट कर के दी साथ ही उन्होंने लोगों से जुड़ने के अपील की है। हालांकि इससे पहले भी कई बार कोरोना वायरस महामारी के लिए पीएम मोदी देश को संबोधित कर चुके हैं। लेकिन ये साफ नहीं है कि प्रधानमंत्री आज किस मुद्दे पर देश को संबोधित करने वाले हैं। अगर बात करें पीएम मोदी के ट्वीट कि तो उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “आज शाम छह बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा। आप जरूर जुड़ें।”
वहीं पीएम के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपना—अपना अनुमान लगा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोगो की प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट आते ही ट्विटर पर हलचल तेज हो गई। ट्रोल्रस ने अपने अंदाज में इस ट्वीट को मीम की तरह इस्तेमाल किया। कुछ यूजर्स ने संबोधन की टाइमिंग को लेकर कमेंट किया है, तो किसी ने नोटबंदी का जिक्र किया है।