रायपुर/रायगढ़। जिले के सबसे बड़े अधिकारी माने जानेवाले कलेक्टर फेसबुक पर लोगों से पैसे देने की मांग कर रहे हैं। मामला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले का है।
दरअसल, रायगढ़ जिले में फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे वसूलनेवाला गैंग सक्रिय है। बताया जा रहा है कि अब तक जिले के विधायक सहित कई बड़े लोगों के नाम पर नकली फेसबुक आईडी बनाया गया है। अब साइबर ठगों ने जिले के कलेक्टर भीम सिंह के नाम पर भी फर्जी आईडी बनाकर लोगों से पैसे वसूलने का काम शुरु कर दिया है।
थाने में दर्ज हुआ मामला
मामले में रायगढ़ के नायब तहसीलदार ने कोतवाली में लिखित शिकायत की है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 419 व आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कलेक्टर भीम सिंह ने भी फेसबुक में पोस्ट कर फर्जी आईडी से पैसे मांगने की जानकारी देते हुए सावधान रहने को कहा है।
एएसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि कलेक्टर भीम सिंह की ओर से रायगढ़ के नायब तहसीलदार विक्रांत सिंह ने कोतवाली पुलिस में लिखित शिकायत की है। एसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि इसमें यूपी बिहार के गैंग के सक्रिय होने की आशंका है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।