भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना आजकल लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। दुबई में होने वाले आईपीएल को छोड़कर ही रैना बीच में ही भारत लौट आए है। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आधिकारिक रूप से यही कहा गया है कि सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौटे हैं और वे इस साल आईपीएल में नहीं खेलेंगे। जब रैना आईपीएल के लिए दुबई में थे, उसी समय पंजाब में उनकी बुआ के घर पर बदमाशों ने हमला किया था, जिसमें उनके फूफा की मौत हो गई थी, जबकि उनकी बुआ और भाइयों को गंभीर चोटें आई है। अब सुरेश रैना ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। सुरेश रैना ने ट्वीट पर बताया है कि सोमवार को उनके एक फुफेरे भाई की भी मौत हो गई है, जबकि उनकी बुआ अब भी गंभीर स्थिति में हैं।
पंजाब पुलिस पर सुरेश रैना ने उठाए सवाल
सुरेश रैना ने अपने ट्वीट में लिखा है- पंजाब में मेरे परिवार के साथ जो हुआ वो काफ़ी भयानक था। मेरे फूफा को मौत के घाट उतार दिया गया। जबकि मेरी बुआ और दोनों फुफेरे भाइयों को गंभीर चोटें आईं है। दुर्भाग्य से फुफेरे भाई की भी कल रात मौत हो गई। मेरी बुआ अब भी काफ़ी गंभीर स्थिति में life support system पर हैं।