चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में ग्रुप ‘सी’ के बीसीजी टेक्नीशियन एवं टीबी स्वास्थ्य परिदर्शक के 261 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।
पदों का विवरण-
बीसीजी टेक्नीशयन — 291
टीबी स्वास्थ्य परिदर्शक — 126
बीसीजी टीम लीडर — 049
योग्यता
उम्मीदवार को साइंस स्ट्रीम के साथ इंटरमीडिएट की डिग्री के अलावा बीसीजी का दो वर्षीय डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
वेतनमान
5200-20, 200 ग्रेड पे-2400 रुपए।