धर्मेन्द्र प्रताप पटना। हिंदी फिल्मों की फ्लॉप हीरोइन रिया चक्रवर्ती अपनी क्रिया को लेकर इनदिनों मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह हत्या के मामले को लेकर चर्चा में आयीं सुश्री चक्रवर्ती के लिए अब वो दिन दूर नहीं जब वे सलाखों के अंदर नजर आएंगी। पिछले दिनों जांच एजेंसी द्वारा पूछताछ के क्रम में एक ड्रग कारोबारी ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती का नाम लिया था, जिससे यह बात लगभग प्रमाणित हो गई है कि भाई -बहन मिलकर ड्रग का खेल खेल रहे थे। मालूम हो ,रिया के खिलाफ सीबीआई , ईडी और एनसीबी पिछले कई दिनों से और कई दृष्टिकोणों से जांच कर रही है।
हालांकि इस प्रकरण को लेकर रिया के परिवारवाले अपने को अनभिज्ञ बताते हैं और कहते हैं कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं थी। उनके पिता जो मंगलवार को जांच एजेंसी के सामने थे, ने स्पष्ट किया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। एजेंसी ने उनसे पूछा था कि क्या रिया का ड्रग या फिर किसी ड्रग कारोबारी से कोई संपर्क था ?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताविक रिया चक्रवर्ती अपने भाई शौविक चक्रवर्ती के साथ मिलकर बहुत पहले से ही इस धंधे को अंजाम दे रही थी जिसमें वाॅलीवुड के कई नामचीन हस्ती शामिल हैं। और अब तो मशहुर अदाकारा कंगना रनौत ने भी स्वीकार किया है कि अगर उसे सरकार सुरक्षा प्रदान करे तो वह कईयों के चेहरे से नकाब उताड़ सकती है। उसने तो एनसीबी से यहां तक कहा कि अगर एजेंसी वालीउड हस्तियों का नारकोटिक्स टेस्ट करे तो स्वयं यह पता चल जायेगा कि कौन -कौन इसके प्रेमी रहे हैं। फिलहाल जांच जारी है और देखते रहिए -आगे आगे होता है क्या ?