पटना। महागठबंधन में सीटों पर समझौता होने के बाद अब उम्मीदवारों की सूची जारी करने का सिलसिला शुरू हो गया है। जिसमें 28 अक्टूबर को होनेवाले पहले चरण के चुनाव के लिए राजद के अपने कैंडिडेटों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने जो लिस्ट जारी की है, उनमें कुछ नाम ऐसे हैं जो पहली बार भाग्य आजमाएंगे और तेजस्वी की युवा बिग्रेड का हिस्सा होंगे। वहीं अपराधिक छवि वाले नेताओं की जगह उनकी पत्नियों को टिकट दिया गया है।
तीन पुराने नेताओं के बेटे को मिला टिकट
पहले चरण के लिए राजद की लिस्ट में तीन नाम ऐसे हैं, जो अपने पिता और मां की विरासत को आगे बढ़ाएंगे। इनमें राजद नेता शिवानंद तिवारी के बेटे राहुल तिवारी को शाहपुर, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह को रामगढ़ और पूर्व सांसद कांति सिंह के बेटे ऋषि यादव को ओबरा से टिकट दिया गया है।
दागी नेताओं से प्यार बरकरार
राजद ने दागी नेताओं से अपना रिश्ता खत्म नहीं किया है। हालांकि उन्हें टिकट नहीं मिला है। इस बार पार्टी ने दागियों की पत्नियों को भी टिकट दिया है। नवादा से दुष्कर्म के मामले में सजायाफ्ता राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी तथा संदेश से दुष्कर्म के आरोपित अरुण यादव की पत्नी किरण देवी को भी टिकट दिया है।