ऋषभ कुमार, रजौली
नवादा एसपी धूरत सयाली सावलाराम ने मंगलवार की दोपहर पदभार ग्रहण किया । पदभार ग्रहण के बाद एसपी ने मीडिया से बातें करते हुए अपनी प्राथमिकताओं को सामने रखा।
उन्होंने बताया कि महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना, नगर में जाम की समस्या का निदान करना, जिला में बेहतर कानून व्यवस्था मजबूत करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी । इसके साथ ही जिले में बढते साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने की योजना पर कार्य किया जाएगा । नक्सलियों पर लगाम लगाने के लिए सूचना तंत्र को और मजबूत किया जाएगा । इसके साथ ही शराब की हो रही तस्करी पर रोक लगाने के लिए थानाध्यक्षों से बिचार विमर्श कर योजना की रूपरेखा तैयार की जाएगी ।
जिले में अपराधियों व अपराध पर अंकुश लगाना तथा आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी । जल्द ही थानाध्यक्षों की बैठक कर उन्हें कार्यबोध कराया जाएगा ।
बता दें जिला गठन के बाद यह पहली महिला एसपी के रूप में अपना योगदान दिया है ।