नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के धन्यवाद यात्रा पर सत्ता पक्ष ने सवाल खड़ा कर दिया है। ये सवाल डिप्टी सीएम रेणु देवी ने किया है। रेणु देवी ने मंगलवार को कहा कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव को नहीं चाहती है। उन्होंने आगे कहा कि जनता को पता है की जब इनकी पार्टी सत्ता में थी तो क्या किये थे। जनता जिसे पसंद करती है बिहार में उसकी सरकार है।
साथ ही उन्होंने कहा कि जिसकी अपनी यात्रा पूरी नहीं हो रही है, वह बिहार की क्या यात्रा करेंगे? जब बिहार में उनकी जरूरत होती है तो, वे बाहर भाग जाते हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार सोचती है कि बिहार में विकास कैसे हो। लेकिन तेजस्वी यादव सोचते हैं कि बिहार का विनास कैसे हो। हमलोग तो बिहार के बारे में सोचते हैं, लेकिन तेजस्वी यादव सिर्फ यात्रा के बारे में सोचते हैं। मेरा तो सुझाव है कि वे बिहार को विकसित करने के लिए यात्रा करे।
आपको बताते चले की 10 दिनों बाद तेजस्वी यादव प्रदेश में धन्यवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं। ऐसे में वे सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार राज्य की विधि व्यवस्था पर हमला कर रहे हैं। धन्यवाद यात्रा के दौरान वे लोगों को बताएंगे कि सरकार में क्या-क्या खामियां हैं? इस दौरान बीते विधानसभा चुनाव में बेहतर समर्थन देने के लिए वे जनता के प्रति आभार जतायेंगे।