रविवार शाम को सुपौल जिले में मोबाइल चोरी कर भाग रहे चोर को उग्र भीड़ ने खदेड़ कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। प्राप्त सूचना के अनुसार यह घटना करजाईन बाजार की हैं। जहां के मोबाइल दुकान से एक चोर मोबाइल चोरी करके नेशनल हाईवे 106 की ओर भाग रहा था।
पकड़े जाने के बाद चोर अपनी जान बचाने के लिए उग्र भीड़ से माफ़ी मांगता रहा लेकिन भीड़ उसकी पिटाई करती रहीं। इसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने चोर को भीड़ से बचाया और अपने साथ थाने ले गई। मोबाइल चोर की पहचान सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी अखिलेश के रूप में की गई हैं।